महाराष्ट्र में एक पार्टी के दम पर सरकार नहीं बन सकती. अमित शाह के ‘आत्मनिर्भरता’ वाले बयान पर अजित पवार

हाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने अमित शाह के 2029 में अपने दम सरकार बनाने वाले बयान पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी के दाम पर सरकार नहीं बन सकती है.

हर किसी को अपनी पार्टी खड़ी करने का अधिकार है. 1985 के बाद लगभग 40 वर्षों तक किसी एक पार्टी की सरकार नहीं रही. बाकी राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र की स्थिति अलग है.

अजित पवार की जनसम्मान यात्रा पर आज बीड पहुंचे हुए थे. जहां, एक बड़ी रैली की. इसके बाद अजित पवार ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां, अजित पवार से अमित शाह के बयान को लेकर सवाल पूछा गया जिस पर उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी पार्टी खड़ी करने का अधिकार है. 1985 के बाद लगभग 40 वर्षों तक किसी एक पार्टी की सरकार नहीं रही.

महाराष्ट्र की स्थिति बाकी राज्यों से अलग

उन्होंने आगे कहा कि दूसरे राज्यों और महाराष्ट्र की स्थिति अलग है. बीजेपी को अपनी पार्टी बढ़ाने का अधिकार है. आज की स्थिति में किसी एक पार्टी की सरकार नहीं आ सकती. महाराष्ट्र की स्थिति अलग है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा कहा या नहीं. बीजेपी को अपनी पार्टी बड़ी बनाने का अधिकार है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले परलीट में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मराठवाड़ा साधु-संतों की भूमि है. मुझे आज इस भूमि पर आना पड़ा. भगवान मुझे बीड जिले और महाराष्ट्र के विकास के लिए शक्ति दे. बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र में लोग पूरे दिल से एनसीपी को पसंद करते हैं. छह में से चार सीटें मतदाताओं द्वारा चुनी गईं. मैं आपके स्वागत से अभिभूत हूं. मैं आज आपसे वादा करता हूं कि मैं आपका प्यार कभी नहीं भूलूंगा.

‘हम ज्यादा से ज्यादा विधानसक्षा क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश कर रहे’

उन्होंने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार इस योजना को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे कई काम हम अपने तरीके से कर रहे हैं. हम किसी की आलोचना नहीं कर रहे हैं. हम लोगों को बता रहे हैं कि हम काम पर जा रहे हैं. मैंने कई चुनाव लड़े हैं. महिलाओं की प्रतिक्रिया, प्यारी बहनों की प्रतिक्रिया पिछले चुनाव में देखी गई थी.

दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. जहां, विधानसभा चुनाव को लेकर वो मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बात करेंगे. इससे पहले आज उन्होंने मुंबई के दादर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने बताया कि चुनाव में कार्यकर्ताओं को क्या करना है और कैसे जीत हासिल करनी है. इस दौरान ही उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में महागठबंधन की सरकार आएगी और 2029 बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *