लखनऊ में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई .एक साथ पांच अधिकारियों के ठिकानो पर छापेमारी

त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हो रही है. जिसमें उत्तर प्रदेश जल निगम की सी एंड डी एस इकाई के पांच अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई चल रही है .यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही है. यह छापेमारी सहायक अभियंता राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक कमल कुमार खरबन्दा, और सहायक अभियंता कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानों पर चल रही है. अधिकारी की संपत्ति के संबंध में गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि उनकी संपत्ति वैध है या अवैध है.

11 से अधिक शिकायतें दर्ज

विजिलेंस की टीम जिन कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस के इंजिनियर के ठिकाने पर छापेमारी की है, उनमें सहायक अभियंता, दो अधीक्षण अभियंता, परियोजना प्रबंधक और सहायक अभियंता शामिल हैं. विजलेंस टीम इनके घर पर सर्च अभियान जारी रखे हुए है. जांच में टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. हालांकि विजिलेंस के अफसर इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. फिलहाल की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

विजिलेंस की ओर से अभी तक जांच जारी है. छापेमारी इंदिरानगर, गोमतीनगर और विकासनगर में चल रही है, जहां विजिलेंस टीम ने अधिकारियों के घरों और ठिकानों की गहन जांच कर रहे है. पिछले कुछ समय में आय से अधिक संपत्ति के मामलों में 11 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिससे मद्देनजर यह रेड की गई है.

हाल ही में विजिलेंस की टीम ने शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक डीसी गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की थी. एडिशनल SP बबीता सिंह की टीम ने डीसी गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. टीम ने डीसी गुप्ता और उनके परिवार से जुड़ी संपत्तियों का ब्योरा खंगाला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *