यूपी के इस जिले को सीएम योगी ने दी 550 करोड़ की सौगात, जानें क्या-क्या होंगे विकास कार्य

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती विपक्ष की सरकारों पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि आजादी के बाद से सीतापुर की पवित्र भूमि की उपेक्षा की गयी मगर आज डबल इंजन की सरकार नैमिष तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर के विकास के लिए 550 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने 91 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 460 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने सीतापुर के नैमिषारण्य में महर्षि वेद व्यास धाम के निकट आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से सीतापुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की। अपने संबोधन में, आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तीर्थ की महिमा का गान संत तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस में किया है, वहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, आसुरी शक्तियों के खिलाफ महर्षि दधीचि के त्याग और बलिदान की इस भूमि पर सूत जी ने शौनक आदि 88 हजार ऋषि-मुनियों को पुराण की कथा सुनाकर, भारत की ज्ञान परंपरा को धरोहर के रूप में आने वाली पीढ़ी को देने के लिए लिपिबद्ध करने के कार्य को आगे बढ़ाया था। मगर आजादी के बाद से इस पवित्र भूमि की उपेक्षा ही की गयी।

योगी ने कहा, महर्षि वेद व्यास का आश्रम हो या यहां के अन्य पवित्र तीर्थों की सदैव उपेक्षा की गई। यहां जैसा विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ। मगर आज डबल इंजन की सरकार नैमिष तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, नैमिष तीर्थ के साथ साथ सीतापुर के लिए साढ़े पांच सौ करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, सरकार सभी सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी देगी। एक समिति बनाई गई है और उसकी रिपोर्ट सरकार लागू करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से सीतापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि जितने भी स्वच्छताग्राही हैं उनको न्यूनतम वेतन की गारंटी सरकार देगी। इसके लिए कमेटी गठित की गई है, उसकी रिपोर्ट को सरकार लागू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *