राजा राम के बेटे लव की राजधानी लाहौर लेंगे वापस, भूगोल भी बदल देंगे: BJP विधायक

ध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं। अब देवास में आयोजित एक कार्यक्रम का उनका वीडियो वायरल हो रहा है।विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने इतिहास बदला है और अब भूगोल भी बदला जाएगा। उन्होंने केंद्र में जनता से एक और मौका मांगते हुए कहा कि पकिस्तान के लाहौर और कराची पर केसरिया फहराया जाएगा।देवास में सोमवार रात हिंद रक्षक संगठन की ओर ‘एक शाम राम के नाम’ कवि सम्मेलन के आयोजन में रामेश्वर पहुंचे थे। कार्यक्रम में राजस्थान के विधायक और हिंदूवादी नेता बाबा बालक नाथ भी पहुंचे थे। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘जो अयोध्या की भूमि पर मंदिर बनवा रहा है। जो बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनवा रहा है, जिसने 370 हटाई है। अभी तुमने सिर्फ इतिहास बदला है। एक मौका देना, मैं देवास में चामुंडा की धरती से बोलकर जा रहा हूं, अगले मौके में भूगोल भी बदलकर दिखा देंगे। यह हमारा संकल्प है।’जिन लुटेरों ने लाहौर कराची दी है। उनको बता देना चाहते हैं कि लाहौर-कराची उनके बाप की नहीं है। राजा राम के बेटे लव की राजधानी लाहौर थी। एक दिन उसे वापस लेकर रहेंगे और साधु संत और बालकदास जी उस आंदोलन का नेतृत्व भी करेंगे। हम और आप इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे, छोड़ेंगे नहीं। साधु समाज ही नेतृत्व करेगा। मां चामुंडा की कृपा रहेगी तो शंखनाद होकर रहेगा। वहां भी केसरिया फहराया जाएगा, वहां भी झंडा फहराया जाएगा। वहां भी वंदे मातरम गाया जाएगा।रामेश्वर शर्मा ने कहा आप सबको 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बहुत बधाई। बधाई दीजिए, फेसबुक ट्विटर कोई खाली ना रह जाए। पड़ोस में कोई अगर दुश्मन भी रह रहा है तो उसके घर भी मिठाई भेज दीजिए। जब वह पूछे किस बात की मिठाई तो बताइए राजा राम के प्राण प्रतिष्ठा की मिठाई। बाद में अपने बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा से पाकिस्तान पर दिए बयान पर सवाल किया तो विधायक रामेश्वर ने कहा कहा कि अभी इतिहास बदला है वह दिन दूर नहीं जब भूगोल बदलेंगे। उन्होंने राम का निमंत्रण ठुकराने वाले मामले में कहा कि कांग्रेस की मति मारी गई है उन्होंने राजा राम का निमंत्रण ठुकराया और यह राम का देश कांग्रेस को ठुकरा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *