अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसके लिए लोगों को आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए न्योता मिला है।कोहली के अलावा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमए धोनी और महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को भी निमंत्रण दिया गया है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हजारों नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।कोहली पांचवें क्रिकेटर हैं, जिन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली निमंत्रण लेने के लिए इंडिया वर्सेस अफागनिस्तान दूसरे टी20 के बाद सीधे मुंबई गए। दूसरा मैच इंदौर में खेला गया था। वहीं, कोहली न्योता मिलने के बाद मंगलवार को बैंगलोर के लिए रवाना हो गए। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 मैच बुधवार (17 जनवरी) को बेंगलुरु में खेला जाना है। बता दें कि भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है।कोहली अफगानिस्तान के विरुद्ध पहले टी20 में उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। कोहली जब दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरे तो 16 गेंदों का सामना करने के बाद 29 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 5 चौके लगाए। कोहली का 14 महीने बाद यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। कोहली ने कमबैक टी20आई में बड़ा कारनामा अंजाम दिया। वह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में चेज करते हुए 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन चुके हैं। कोहली टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो हजारी बनने वाले इकौलते भारतीय हैं।