राममंदिर के मुकाबले ममता का काली दांव, मस्जिद और गुरुद्वारों में भी जाएंगी; हर ब्लॉक में रैली

योध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले विपक्ष के कई दल न्योते को स्वीकार करने को लेकर असमंजस में पड़े हैं। वहीं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेल दिया है।उन्होंने ऐलान किया है कि इस दिन वह काली मंदिर जाएंगी और वहां मां काली की पूजा-अर्चना करने के बाद एक बड़ी रैली करेंगी। इस रैली में सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे।ममता बनर्जी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा हर जगह जाएंगी। इस रैली में शामिल होने के लिए उन्होंने सभी धर्मों के लोगों का आह्वान किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सभी ब्लॉक में टीएमसी के नेता रैली करेंगे। ये रैलियां दोपहर के बाद 3 बजे होंगी।

लाभार्थियों के लिए लगेंगे कैंप
ममता बनर्जी के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी पोलिंग बूथों पर कैंप लगाया जाएगा जिसमें तीन से चार अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां पर वे लोग अपना नम दे सकते हैं जो कि किसी जनहित की योजना से वंचित हैं। यह कार्यक्रम जोनो संजोग प्रोग्राम के तहत होगा।

भाजपा को बता दिया चोर
ममता बनर्जी की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया कि भाजपा दूसरो पर उंगली उठाती है लेकिन सबसे बड़ी चोर वही है। बता दें कि ममता बनर्जी कई बार कह चुकी हैं कि अगर भाजपा के खिलाफ कोई पार्टी मजबूत है तो वह टीएमसी ही है। जहां एक तरफ कांग्रेस और अन्य कई दल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के राजनीतीकरण का आरोप लगा रहे हैं वहीं ममता बनर्जी ने रैली का ऐलान करके सबको चौंका दिया है।

क्या है कांग्रेस का स्टैंड

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस का भी स्टैंड साफ हो गया है। जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी ने न्योता ठुकरा दिया है तो वहीं राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता या कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम है इसलिए वह नहीं जा रहे हैं। हालांकि अगर उनकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति जाना चाहता है तो उसपर किसी तरह की रोक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *