लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को EVM वाला डर, बोली- भाजपा 400 सीटें भी जीत सकती है

लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब 4 महीने का वक्त बाकी है और भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं कांग्रेस तैयारी की बजाय अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने में जुटी है। पार्टी नेता सैम पित्रोदा ने गुरुवार को कहा कि यदि ईवीएम की गड़बड़ियों को दूर नहीं किया गया तो भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीत सकती है।उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह चुनाव भारत का भाग्य तय करने वाला है। चुनाव आयोग लगातार ऐसे आरोपों को खारिज करता रहा है। फिर भी विपक्ष के कुछ नेता अकसर ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं।कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता यह मांग भी करते रहे हैं कि ईवीएम से पड़ने वाले 100 फीसदी वोटों में वीवीपैट की व्यवस्था की जाए। यही नहीं VVPAT की इन पर्चियों को बॉक्स में न रखा जाए बल्कि मतदाताओं को दिया जाए। सैम पित्रोदा ने इंटरव्यू में कहा कि राम मंदिर को लेकर उन्होंने जो कहा था, उसे भी तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। जबकि उनका कहना था कि धर्म निजी मामला है और उसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्हें दुख होता है कि पूरे देश में राम मंदिर को लेकर ही चर्चा हो रही है।उन्होंने राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक की भारत न्याय यात्रा को लेकर कहा कि यह बहुत अहम है। हमें तय करना होगा कि हम कैसा देश बनाना चाहते हैं। 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करने वाला है। सैम पित्रोदा ने कहा, ‘क्या आप ऐसा देश बनाना चाहते हैं, जिसमें सभी धर्मों का सम्मान हो। सभी संस्थान स्वायत्तता से चलते हों या फिर हम एक ऐसा राष्ट्र चाहते हैं, जिसमें एक ही धर्म के लोगों का दबदबा रहे।’ ईवीएम को लेकर चिंता जताते हुए पित्रोदा ने कहा कि पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी। इस कमेटी की मुख्य सिफारिशों में से एक यह भी था कि वीवीपैट स्लिप मतदाताओं को मिले।

पूर्व जस्टिस की रिपोर्ट लागू करने की उठाई मांग

इससे कन्फर्म हो सकेगा कि लोगों ने जिसे वोट दिया है, उसे ही मिला है या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं इंतजार कर रहा था कि इस बारे में चुनाव आयोग कदम उठाएगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो फिर मुझे बोलना पड़ा। उन्होंने कहा कि यहां मसला यह नहीं है कि 5 राज्यों के चुनाव हो गए हैं और अब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मामला भरोसे का है और चुनाव आयोग को वह जगाना होगा। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र वन मैन शो में तब्दील हो गया है।

‘EVM नहीं की गईं ठीक तो फिर सही हो जाएगा भाजपा का 400 का दावा’

भाजपा के 400 सीटें जीतने के दावे पर सैम पित्रोदा ने कहा, ‘यदि वे ऐसा सोचते हैं तो उन्हें शुभकामनाएं। यह तो देश को फैसला करना है। लेकिन ईवीएम का मसला आम चुनाव से पहले करने की जरूरत है। यदि ईवीएम को ठीक नहीं किया गया तो 400 वाली बात सही हो सकती है। यदि इस समस्या को दूर कर लिया गया तो फिर ऐसे दावे गलत साबित होंगे।’ वहीं राम मंदिर के मामले पर उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मेरा कहना इतना भर था कि धर्म निजी मामला है। इसे जनता पर ही छोड़ देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *