अब होगा 26/11 का इंसाफ! भारत ने पाकिस्तान से साधा संपर्क, हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग

भारत का दुश्मन और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को भारत लाने की कवायद तेज हो गई है। खबर है कि भारत सरकार ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान के सामने सईद को प्रत्यर्पित करने की मांग की है।हालांकि, इसे लेकर दोनों मुल्कों की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि लश्कर-ए-तैयबा यानी LeT का आतंकवादी भारत में मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल है।LeT बनाने वाले सईद को भारत लाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को औपचारिक अनुरोध भेज दिया है। इसके जरिए सईद के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। अमेरिका ने आतंकी के ऊपर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है।हालांकि, यह पहली बार नहीं है और इससे पहले भी भारत लगातार सईद के प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है। कहा जाता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं होने के चलते यह प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। खास बात है कि बीते साल अप्रैल में भी खबरें आईं कि सईद को 31 साल जेल की सजा सुना दी गई है। उस दौरान उसपर आतंकवादियों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के आरोप लगे थे। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि वह जेल में है या नहीं।बीते साल ही भारत ने सईद के बेटे तल्हा सईद को भी UAPA के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था। फिलहाल, वह पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। खबर है तल्हा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) से चुनाव लड़ सकता है। पाकिस्तान में फरवरी 2024 में आम चुनाव होने हैं। जनवरी में पाकिस्तान चुनाव आयोग उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *