यूपी बोर्ड 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम फिलहाल लागू नहीं होगा। इसमें समय लगेगा। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में सेमेस्टर सिस्टम का प्रावधान है लेकिन फिलहाल यूपी बोर्ड में इस व्यवस्था को लागू किए जाने की कोई योजना नहीं है।उन्होंने कहा, ‘नई शिक्षा नीति आए तीन साल बीत गए हैं, अभी तक सीबीएसई इसे लागू नहीं कर पाया है। यूपी बोर्ड में सीबीएसई से तीन गुना विद्यार्थी है, तो हम कैसे लागू कर पाएंगे। अभी इस तरह (सेमेस्टर सिस्टम) का कुछ नहीं है।’यूपी बोर्ड सचिव का यह बयान उन खबरों के जवाब में आया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि यूपी बोर्ड नए शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम में करवाने वाला है। खबर में कहा गया था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए लाए गए नेशनल करिकुलर फ्रेमवर्क के तहत अब यूपी का माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सत्र से आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम खत्म करेगा। यूपी बोर्ड में एक ही स्ट्रीम चलेगी।आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति में स्ट्रीम्स की बाध्यताओं को खत्म किया गया है। इसमें ऐसा प्रावधान किया गया है कि 11वीं में साइंस साइड का विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम का विषय लेकर भी पढ़ सकेगा। हायर सेकंडरी कक्षाओं में बहु-संकाय प्रक्रिया लागू की जाएगी। च्वाइस बेस्ड सिस्टम के तहत आर्ट्स के विद्यार्थियों को भी मैथ, साइंस लेने की पूरी छूट होगी।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्टों में होगी – सुबह साढ़े 8 से 11.45 और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक। बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं में 55,08,206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 2954034 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 2549827 छात्रों ने फॉर्म भरा है। इस बार प्रदेशभर में 7864 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1017 सरकारी स्कूल, 3537 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 3310 प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र होंगे।