पीएम मोदी यूपी में 8 दिन में करेंगे पांच रैलियां और रोड शो, दूसरे-तीसरे चरण की सीटों को मथने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दूसरे और तीसरे चरण की सीटों के लिए पश्चिमी यूपी को मथेंगे। प्रधानमंत्री के आगामी दिनों में कई चुनावी रैलियों के साथ ही रोड शो भी प्रस्तावित हैं। पीएम आगामी 19 अप्रैल को अमरोहा लोकसभा सीट के लिए गजरौला में चुनावी रैली करेंगे।जबकि 22 अप्रैल को अलीगढ़ में हाथरस और अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। पीएम दूसरे चरण की सीटों में शामिल मेरठ से ही यूपी में अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश किया था जबकि गाजियाबाद में वे रोड शो कर चुके हैं। बुधवार को ही कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पहली बार यूपी में सहारनपुर से प्रचार अभियान शुरू करेंगी। वह कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के लिए रोडशो करेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर लोकसभा सीट पर ताबड़तोड़ रैलियां और सम्मेलन करने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी भी विभिन्न लोकसभा सीटों के लिए कई रैलियों के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। हर चरण के चुनाव के बीच काफी समय होने के चलते भाजपा की कोशिश है कि अधिकाधिक सीटों पर पीएम के कार्यक्रमों के जरिए माहौल गर्माया जा सके।

तीसरे चरण की सीटों के लिए पीएम के कार्यक्रमों का सिलसिला 25 अप्रैल से शुरू होगा। 25 को आगरा (सु.) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों के लिए पीएम संयुक्त रैली करेंगे। इसी दिन बदायूं व आंवला सीट के लिए दूसरी और शाहजहांपुर में तीसरी रैली प्रस्तावित है। इसके अलावा 26 अप्रैल को पीएम मोदी बरेली में रोड शो कर सकते हैं।

प्रियंका गांधी का आज सहारनपुर में रोड शो

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी 17 अप्रैल को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करेंगी। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सी.पी. राय ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाज़ियाबाद में संयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से बातचीत करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है। साथ ही बताया कि बीते 10 साल में मोदी सरकार ने जनता से किए वादे को पूरा नहीं किया। जनता को सिर्फ छला है। 10 साल से जनता सिर्फ जुमला सुन रही है, मन की बात सुन रही है, लेकिन काम की बात आज तक कभी भाजपा नेताओं के मुंह से नहीं निकली। खुले मंचों से बीजेपी के सांसद और नेता संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।

मोदी सरकार सभी महत्वपूर्ण मोर्चों पर पूरी तरह विफल रही है, चाहे वह महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर में हिंसा, बढ़ती असमानता और किसानों और मजदूरों की गिरती स्थिति को नियंत्रित करना हो। यह भी बताया कि देश का किसान, नौजवान, छात्र महिलाएं समेत सभी वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं। आज भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा देश की जनता भुगत रही है। श्री राय ने कहा कि हमारी गारंटी है कि सरकार बनते ही हम खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *