धर्मशाला में पहाड़ों के बीच बने खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल शानदार रहा। हालांकि, भारतीय टीम पूरी तरह से पहले दिन इंग्लैंड की टीम पर हावी रही।पहले गेंद से और फिर बल्ले से भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड पर हमला बोला। पहला सेशन जरूर शेयर कहा जा सकता है, लेकिन दिन के बाकी दो सेशन टीम इंडिया ने अपने नाम किए। गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अश्विन का जलवा देखने को मिला, जबकि बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने कमाल किया।मैच की बात करें तो टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला लंच ब्रेक से पहले तक ठीक लग रहा था, क्योंकि 100 रन पर एक विकेट था, लेकिन लंच से पहले आखिरी ओवर में एक और विकेट गिरा और फिर लंच के बाद के सेशन में 6 विकेट इंग्लैंड ने खोए। तीसरे सेशन की शुरुआत में इंग्लैंड की पूरी टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एकमात्र बल्लेबाज जैक क्राउली अर्धशतक बनाने में सफल रहे। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज और फिर स्पिनरों पर अटैक किया और 79 रन बनाए।
ये भी IND vs ENG: मार्क वुड की 150 kmph प्लस स्पीड की गेंद पर रोहित शर्मा का SIX देख सब दंग- यहां
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल प्राप्त किया और 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे आर अश्विन ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खाली हाथ लौटे। वहीं, जब भारत की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, यशस्वी जायसवाल 57 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा नाबाद लौटे।
रोहित शर्मा ने दिन के खेल का समापन 52 रन पर नाबाद रहते हुए किया। उनका साथ नंबर तीन पर उतरे शुभमन गिल ने दिया। गिल भी 26 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 30 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर रन गिल के बल्ले से निकले हैं। इस तरह टीम इंडिया ने पहले दिन इंग्लैंड के चारों खाने चित कर दिया। भारत की टीम अभी पहली पारी के आधार पर 83 रन पीछे है, लेकिन मैच में काफी आगे लग रही है। अगर भारत की टीम कल पूरे दिन बल्लेबाजी करने में भी सफल रहती है तो आसानी से 250 से 300 रनों की बढ़त हासिल कर सकती है।