उमा भारती का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, खुद ही वजह का भी किया खुलासा

ध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं उमा भारती ने कहा है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं। उमा भारती ने कहा कि उन्होंने खुद पार्टी से इसके लिए गुजारिश की थी।भाजपा की फायरब्रांड नेता ने कहा कि वह खुद को गंगा सफाई के लिए झोंकने जा रही हैं और इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उमा भारती 2019 में भी चुनाव नहीं लड़ीं थीं, लेकिन उन्होंने इस बार मैदान में उरने की घोषणा कर दी थी।उमा भारती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बात विस्तार से रखते हुए कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही उन्होंने संगठन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को बता दिया था। उमा ने नाम नहीं लेते हुए कहा कि वह बीजेपी के नहीं है, लेकिन सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। उमा ने कहा, ‘यदि मैं अभी चुनाव लड़ी तो संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी का निर्वहन और उसके साथ गंगा के काम का मेल नहीं हो पाएगा। मुझे दो साल के लिए पूरी स्वतंत्रता चाहिए। मैं गंगा के काम को पूरा करने के लिए पूरी तरह खुद को झोंक दूंगी। योजना पूरी बन चुकी है, मंजूरी मिल चुकी है। बस गति कम हो गई है।’ उमा भारती ने कहा कि 24 फरवरी को संगठन मंत्री बीएल संतोष जी से मुलाकात की और कहा कि जरूरत पड़ने पर वह प्रचार के लिए तैयार हैं।

उमा भारती ने कहा कि वह 2014 का चुनाव भी नहीं लड़ना चाहती थीं, क्योंकि इससे गंगा सफाई का अभियान प्रभावित होता। उन्होंने सरकारीकरण से गंगा सफाई प्रभावित होने का दावा करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन इसलिए सफल हुआ, क्योंकि सरकारीकरण नहीं हुआ। मैं कल तक प्रतीक्षा करती रही कि जेपी नड्डा की तरफ से बयान आ जाएगा। मैंने उनको मेल भी किया कि आप मेरे जैसे कार्यकर्ता की वरिष्ठता का सम्मान करिए। जब मैं मना कर चुकी हूं कि किस कारण से मुझे चुनाव नहीं लड़ना तो यह जनता के सामने स्पष्ट कर दीजिए।’ उमा भारती ने कहा कि जैसे अशोक सिंघल की दृढ़ता से राम लला का काम हुआ उसी तरह उनके निश्चय से गंगा का काम होगा। उमा भारती ने कहा कि 2019 में जब उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया तो अमित शाह ने इसका बहुत सम्मान किया था और संसदीय दल में इसकी घोषणा की थी।

उमा भारती ने साफ किया कि वह मोदी के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा और राजनीति कभी नहीं छोड़ेंगी। पूर्व सीएम ने राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का मुकाबला करने वाला नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी आलौकिक व्यक्ति हैं। मुझसे 10 साल बड़े हैं, लेकिन मुझसे ज्यादा हट्टे-कट्टे हैं। मुझसे और हम सबसे ज्यादा काम करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *