भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे विश्व कप खिताब तीसरी बार जीतने का सपना टूट गया. रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर छठी बार चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया.
इसी के साथ वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का समापन भी हो गया. टीम इंडिया अब अगली द्विपक्षीय सीरीज कब, कहां और किसके साथ खेलेगी, इसे लेकर फैंस उत्सुक होंगे. चलिए हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम के आगामी शेड्यूल के बारे में.
टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 सरीज खेलेगी. 5 मैचों की सीरीज की मेजबानी भारत करेगा. सीरीज का पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टी20 26 को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा टी20 मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में जबकि चौथा और पांचवां मैच क्रमश: 1 और 3 दिसंबर को नागपुर और हैदराबाद में खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे.
दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
भारतीय टीम टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने के बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को मेजबान टीम के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत टी20 से होगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद 17 दिसंबर ने वनडे सीरीज का आगाज होगा. पहला वनडे मैच जोहानिसबर्ग में आयोजित होगा.
नए साल में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम नए साल 2024 में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 मोहाली में जबकि दूसरा और तीसरा क्रमश: 14 और 17 जनवरी को इंदौर और बेंगलुरु में खेला जाएगा.