बीते 6 महीने के दौरान कुछ सरकारी कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। एमएमटीसी (MMTC Share Price) उनमें से एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 6 महीने के दौरान 150 करीब प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।कंपनी के शेयर का भाव 100 रुपये से भी कम है। इस शेयर पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयरों में आने वाले समय में तेजी संभव है। बता दें, एमएमटीसी (MMTC) में सरकार की हिस्सेदारी लगभग 90 प्रतिशत है।शुक्रवार को एमएमटीसी के शेयर 5.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.64 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 79.90 रुपये था। यह 52 वीक हाई भी है। बीते एक महीने के दौरान मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 21 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 11,196 करोड़ रुपये का है।
एक्सपर्ट बुलिश
च्वाइस ब्रोकिंग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर के अनुसार सुमित बगाडिया के अनुसार बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं उन्हें 70 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड रखने की सलाह है। आने वाले कुछ सत्रों के दौरान कंपनी के शेयर 85 रुपये के लेवल पर जा सकते हैं।
सरकार की हिस्सेदारी 90% प्रतिशत
Trendlyne की रिपोर्ट के अनुसार सरकार की हिस्सेदारी 89.90 प्रतिशत है। पब्लिक की हिस्सेदारी 7.54 प्रतिशत है। बता दें, 2018 में कंपनी 1:2 के हिसाब से बोनस शेयर दिया था।