संजय, सिसोदिया को बचाने के लिए 60 करोड़ खर्च किए, केजरीवाल को किंगपिन बता BJP ने घेरा

राब घोटाले में आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से इस मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। गुरुवार को बीजेपी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

बीजेपी ने कहा की शराब घोटाले में राज्यसभा संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप नेतृत्व घबराया हुआ है और वो उन्हें बचाने के लिए काफी पैसे खर्च कर रहा है।

इस बेहद ही हाई-प्रोफाइल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को दूसरी बड़ी गिरफ्तारी की है। आप नेता मनीष सिसोदिया के बाद ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े केस में संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और सांसद परवेश वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि इस घोटाले के पीछे अरविंद केजरीवाल किंगपिन हैं और उनकी भूमिका की भी जल्द ही जांच होगी।

परवेश वर्मा ने पूछा, ‘क्या केजरीवाल को देश की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है कि उनकी पार्टी प्रदर्शन कर रही है और भ्रष्ट को बचाने के लिए मोटी रकम खर्च कर रही है?’ उन्होंने यह भी दावा किया कि केजरीवाल ने दोनों आरोपियों संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए बड़े वकीलों पर 60 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। उन्होंने कहा, ‘संजय संह की गिरफ्तारी के बाद आप के नेता घबरा गए हैं और वो बेकार की बातें कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, जो खुद को एक आईआरएस अधिकारी बताते हैं वो सही मायने में शराब घोटाले के किंगपिन हैं और जल्द ही उनकी भी जांच होगी।’

बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी हमेशा विक्टिम कार्ड खेलती है। परवेश वर्मा ने कहा कि अब वो कह रहे हैं कि बीजेपी चुनाव से डरी हुई है। जब ईडी संजय सिंह से सवाल करेगी तब यह सारी चीजें केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की मदद नहीं करेंगी। उन्होंने दावा किया कि ईडी ने कोर्ट को बताया है कि 2 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन में संजय सिंह शामिल थे।

वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल पर हमला बोलेत हुए कहा कि वो अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार-मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन अब वो लालू यादव का बचाव करते हैं। बीजेपी ने सवाल उठाया, ‘अगर शराब घोटाले में कोई सबूत नहीं मिला तो फिर क्यों अदालत ने सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया को इस पूरे घोटाले का आर्किटेक कहा था? इसके अलावा कोर्ट ने पैसों की लेन-देन की बात को भी माना था।’

कांग्रेस पर भी निशाना

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। INDIA गठबंधन में आप भी शामिल है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाते आए हैं लेकिन जब से यह गठबंधन बना है तब से आश्चर्यजनक ढंग से उन्होंने चुप्पी साध ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *