मुनव्‍वर राना की हालत नाजुक, पीजीआई में भर्ती कराए गए; प्रशंसक मांग रहे दुआ

मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ गई है। उनकी हालत नाजुक है। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती कराया गया है। इसके पहले लखनऊ के ही मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।मुनव्वर राना को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वह किडनी की समस्या से ग्रसित हैं। पिछले दिनों उनकी डायलिसिस कराई गई थी। इसके बाद उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।जानकारी के अनुसार क्रोनिक किडनी रोग (Chronic kidney disease) से पीड़ित मुनव्वर राना की सप्ताह में तीन दिन डायलिसिस होती है। पिछले दिनों डायलिसिस के बाद उनके पेट में अचानक से दर्द उठा। स्वास्थ्य जांच कराई गई। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया। निमोनिया की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वह अभी ऑक्सीजन पर हैं। बीच-बीच में ऑक्सीजन हटाईजाती है।राना देश के जाने-माने शायर हैं। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और माटी रतन सम्मान से नवाजा जा चुका है। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद वह लगातार सरकार की आलोचना करते रहे हैं। पिछले छह साल में कई बार सत्ता विरोधी बयानबाजियों के चलते वह सुर्खियों में रहे। मुनव्वर राना के परिवार के लोग और उन्हें चाहने वाले प्रशंसक जल्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *