अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में रोजाना लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंदिर को आम भक्तों के लिए खोल दिया गया।तब से देशभर के कोने-कोने से भक्त मंदिर जाकर भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं। लोग सिर्फ दर्शन ही नहीं कर रहे, बल्कि दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले 15 दिनों में 30 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने रामलला के दर्शन कर लिए हैं। कई पुराने रिकॉर्ड भी टूटे हैं और नए बन रहे हैं। पहले की अपेक्षा अब भीड़ कई गुना बढ़ गई है। इसके अलावा, 15 दिनों में 12 करोड़ 8 लाख रुपये का दान राम मंदिर में दिया गया है। पहले हर महीने मंदिर में 40-50 लाख रुपये ही बतौर दान मंदिर में आता था। औसतन रोजाना दो लाख श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। इसकी वजह से हनुमानगढ़ी में भी भक्तों की संख्या काफी बढ़ गई है। लोग दिल खोलकर दान दे रहे हैं।राम मंदिर में दो तरह से भक्त दान दे सकते हैं। एक तो ऑनलाइन दान दिया जा सकता है, तो दूसरा तरीका दान पेटियों के जरिए मंदिर में दान देने का है। मंदिर के गर्भगृह के पास चार दान पेटियां हैं, जिसमें रामभक्त काफी रकम दान करते हैं। दान में मिले पैसे को गिनने के लिए भी मंदिर प्रशासन को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। राम मंदिर ट्रस्ट के तीन लोगों की एक टीम बनाई गई है, जबकि 11 बैंक कर्मचारियों को भी राम मंदिर में आने वाले दान को गिनने के लिए लगाया गया है।राम मंदिर में सबसे ज्यादा दान 22 जनवरी को तब आया था, जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। उस दिन 3.17 करोड़ रुपये भक्तों ने दान दिए थे। इसके अगले दिन जब आम भक्तों के लिए दर्शन शुरू हुए तो उस दिन 2.90 करोड़ रुपये दान में चढ़ाए गए। वहीं, 25 जनवरी को यह राशि साढ़े 12 लाख रुपये पर आ गई। इसके अलावा, 31 जनवरी को राम मंदिर में 54 लाख रुपये से ज्यादा का दान दिया गया। कुल इस तरीके से 15 दिनों में ही 12 करोड़ से अधिक का दान दे दिया गया है।