दुबई दीदी जो कहें वह सही; निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा पर फिर तंज, बढ़ गई जंग

रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से महुआ मोइत्रा पर तंज कसा है। महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी की ओर से एफिडेविट में किए गए दावों को लेकर कहा था कि वह चाहती हैं कि एथिक्स कमेटी उनका आमना-सामना कराए।

हीरानंदानी ने दावा किया था कि उन्होंने अडानी पर सवाल पूछने के लिए मोइत्रा को गिफ्ट और कैश दिए थे। इसके अलावा उनकी डिटेल लेकर सवाल भी अपलोड किए थे। इसी को लेकर मोइत्रा ने आरोपों को झूठा बताया था और कहा था कि मैं चाहती हूं कि हीरानंदानी से आमना-सामना कराया जाए, यह मेरा अधिकार है। मैं उनसे कुछ जरूरी सवाल पूछूंगी।

अब इस पर निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि एथिक्स कमेटी कोई अखाड़ा नहीं है। ‘दुबई दीदी’ वाला तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा, ‘दुबई दीदी ने कुछ लोगों को Cross examination के लिए कहा है। लोकसभा के नियमों के तहत एथिक्स कमेटी कोर्ट,कचहरी,हल्ला गुल्ला से परे है। खाता ना बही दुबई दीदी जो कहे वही सही। जबाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए,यहां तो अखाड़ा की तैयारी है।’ दरअसल
हीरानंदानी ने दावा किया था कि उनकी महुआ से दिल्ली, मुंबई और दुबई तक में मुलाकात हुई थी। शायद इसी के चलते निशिकांत ने महुआ पर दुबई दीदी वाला तंज कसा है।

अपने एफिडेविट में हीरानंदानी ने दावा किया था कि उन्होंने टीएमसी की सांसद को गौतम अडानी को टारगेट करने के लिए कैश और गिफ्ट दिए थे। यही नहीं उनका कहना था कि महुआ पहले पीएम नरेंद्र मोदी को ही टारगेट करना चाहती थीं, लेकिन उनकी लोकप्रियता और कार्यशैली को देखते हुए ऐसा संभव नहीं था। ऐसे में उन्होंने अडानी को टारगेट करने का प्लान किया ताकि चर्चा पा सकें। हीरानंदानी ने सरकारी गवाह बनने पर भी सहमति जता दी थी। इसे लेकर महुआ का कहना था कि उनसे बंदूक के दम पर एफिडेविट लिखवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *