फिलिस्तीन पर हिंसक प्रदर्शन का डर, श्रीनगर की जामिया मस्जिद में फिर जुमे की नमाज पर रोक

जरायल और हमास के बीच जारी जंग ने जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया है। यहां हिंसक प्रदर्शनों की आशंका है और इसके मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज की परमिशन ही नहीं दी गई।गाजा पर इजरायली हमलों के बीच लगातार तीसरे सप्ताह ऐसा हुआ है, जब मस्जिद में नमाजियों को इबादत नहीं करने दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित मस्जिद बंद रही और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के चलते सुरक्षाकर्मी इसके आपसपास तैनात रहे।मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली हुर्रियत कांफ्रेंस ने कहा कि ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को बार-बार बंद किया जाना और मीरजवाइज की ‘नजरबंदी’ यह याद दिलाती है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं। हुर्रियत कांफ्रेंस ने कहा कि कश्मीरी प्रतिबंधों और खुद पर लगी पाबंदियों के बावजूद फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़े हैं। हुर्रियत ने कहा कि युद्ध से कभी शांति कायम नहीं हो सकती और यह केवल तबाही की ओर ले जाता है, इससे अधिक अविश्वास, असुरक्षा और बर्बरता जन्म लेती है।अलगाववादी संगठन हुर्रियत ने कहा, ‘गाजा में बमबारी करके हजारों बच्चों को मार डाला गया। अस्पतालों और घरों को जमींदोज किया जा रहा है। फिलिस्तीनियों के खिलाफ युद्ध मानवता पर एक धब्बा है। यह बेरोकटोक जारी है और जो लोग मानवाधिकारों तथा स्वतंत्रता के पैरोकार होने का दावा करते हैं वे इसका समर्थन कर रहे हैं या चुप हैं।’ 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए अभूतपूर्व हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। हमास ने गाजा में 220 से अधिक लोगों को बंधक बना रखा है। इजराइल ने गाजा में जवाबी हमले शुरू किए, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *