कांग्रेस का अधूरा डैमेज कंट्रोल, BJP में जाएंगे एक ही ‘नाथ’ पर दूसरा का खतरा कायम

ध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और इंदिरा गांधी से राहुल गांधी तक के खास रहे कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की अटकलों से पार्टी में भूचाल मचा हुआ है। भोपाल से दिल्ली तक नेताओं की माथापच्ची और डैमेज कंट्रोल की कोशिशें चल रही हैं।इस बीच खबर है कि खुद राहुल गांधी ने कमलनाथ से फोन पर बातचीत की है और उन्हें पार्टी नहीं छोड़ने के लिए मना लिया है। रविवार शाम कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा और एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी दावा किया कि पूर्व सीएम कांग्रेस के साथ बने रहेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि उनकी कमलनाथ से बात हुई है।

दूसरा खतरा कायम
कमलनाथ भले ही गांधी परिवार के साथ अपने दशकों पुराने संबंध तोड़कर भाजपा में ना जाएं लेकिन छिंदवाड़ा से उनके सांसद बेटे नकुल नाथ का ‘पाला-बदल प्लान’ अब भी कयम है। सूत्रों की मानें तो नकुलनाथ जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। नकुल के साथ कांग्रेस के कई विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

भाजपा से भी ऐसे ही संकेत
मध्य प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने पिछले दिनों कमलनाथ को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कहा कि यदि वह राम की उपेक्षा को लेकर दुखी हैं तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं, केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इस बीच दिल्ली के एक सिख नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करके बताया कि कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं, लेकिन नकुलनाथ से कोई दिक्कत नहीं है। बताया जा रहा है कि आपातकाल और सिख विरोधी दंगों को लेकर घिर रहे कमलनाथ पर भाजपा एकमत नहीं है।

कांग्रेस ने बुलाई बैठक
कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार को एक बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। इसे मीटिंग को कांग्रेस की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि बैठक में कौन पहुंचता है और कौन दूरी बनाए रखता है, इससे साफ हो जाएगा कि कौन से बड़े नेता और कितने विधायक पार्टी का साथ छोड़ने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *