19वें एशियन गेम्स के 13वें दिन भारत को पुरुष हॉकी टीम ने पहला गोल्ड दिलाया है। भारत ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक के लिए टिकट कटाया।इससे पहलेवुमेंस रिकर्व तीरंदाजी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने वियतनाम के खिलाफ 6-2 से जीत दर्ज कर मेडल अपने नाम किया। वहीं बैडमिंटन सिंगल्स में प्रणॉय एचएस को सेमीफाइनल में हारकर ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।भारत की सेपकटकरा महिला रेगु टीम ने एशियाई खेलों में थाईलैंड के खिलाफ हार के साथ कांस्य पदक जीता है, इंडिया मेंस रिकर्व तीरंदाजी टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा है, जबकि भारतीय पहलवान सोनम मलिक ने महिलाओं के 62 किलोवर्ग में कांस्य हासिल किया। इसी के साथ भारत के खाते में अब 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 95 पदक हो गए हैं। इसके अलावा वुमेंस कबड्डी टीम और मेंस क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। रेस्लिंग में भी भारतीय पहलवानों द्वारा शानदार प्रदर्शन जारी है।