महाराष्ट्र में महायुति में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन के अंदर लगातार खटपट की खबरें सामने आ रही हैं और अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने महायुति में दरार की खबरों पर मुहर लगा दी है। दरअसल, हाल ही में एक सभा के दौरान बीजेपी विधायक पर डिप्टी सीएम अजित पवार भड़क गए। अजित पवार ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। अब सवाल उठ रहा है कि क्या अजित पवार बीजेपी से नाराज़ हैं? क्या इस घटनाक्रम से महायुति की स्थिति और भी पेचीदा हो सकती है?
महाराष्ट्र में एनडीए बिखरता दिखाई दे रहा है। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की बीजेपी से नाराज़गी की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच अजित पवार बीजेपी विधायक पर भड़क उठे और उसे खरी-खोटी सुना दी। दरअसल, महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने वहां के विकास के बारे में बोलते समय उनका नाम न लेने पर बीजेपी विधायक महेश लांडगे को कड़ी फटकार लगा दी। विधायक ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तो जमकर तारीफ की लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर कुछ कहा ही नहीं जो कि अजित पवार को नागवार गुजरा। फिर अजित पवार ने बीजेपी विधायक को उनका काम याद दिलाया।
अजित पवार ने बीजेपी विधायक को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि महेश को मेरा नाम लेते समय क्यों बुरा लगा। जब उन्होंने पिंपरी-चिंचवड़ के विकास का जिक्र किया। पूरा पिंपरी-चिंचवड़ जानता है। मैं 1992 में आपका सांसद बना और 1992 से 2017 तक पिंपरी-चिंचवड़ में काफी सुधार हुआ… इसके साथ ही अजित पवार ने अलग जिले का मुद्दा उठाने के लिए बीजेपी विधायक की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अलग जिले की कोई जरूरत नहीं है। जो कुछ भी चल रहा है, वो ठीक है। अजित पवार ने लांडगे को याद दिलाते हुए कहा कि वे दोनों राज्य में महायुति सरकार का हिस्सा थे। अगर हममें से कोई अच्छा काम करता है, तो हमें उसकी प्रशंसा करनी चाहिए। इतने कंजूस मत बनो। मैं बड़ा दिलवाला हूं, मैं हमेशा काम करने वालों को श्रेय देता हूं। एनसीपी प्रमुख ने बीजेपी विधायक पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे लेकिन फडणवीस ने हस्तक्षेप नहीं किया।