संविधान और लोकतंत्र को कुचलने के आरोपों से बीजेपी अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रही है। पिछले शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के बाद से कांग्रेस ने बीजेपी से माफी की मांगी की थी, साथ ही अमित शाह का इस्तीफा भी मांगा था। कांग्रेस अब भी पूरे देश में संविधान और डॉ॰ अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठा रही है। आज राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर से इस मुद्दे को उठाया तो सभापति जगदीप धनखड़ ने फिर खड़गे को रोका और इसमें बीजेपी और ज्यादा फंस गई
संविधान से खिलवाड़ और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान इन दो मुद्दों ने बीजेपी को बुरी तरह जकड़ लिया है। कई राज्यों में जीत के बावजूद बीजेपी डॉ॰ अंबेडकर का अपमान करने का दाग मिटा नहीं पा रही है। कांग्रेस संसद से सड़क तक इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर चुकी है। आज फिर राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाबा साहेब का अपमान करने का मुद्दा उठाया और बताया कि बीजेपी इस मामले में किस तरह गुमराह कर रही है।
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी बात पूरी रखना चाहते थे, लेकिन जगदीप धनखड़ उन्हें बार-बार टोकते रहे, उन्हें लगा होगा कि इस तरह शायद बीजेपी का बचाव होगा। लेकिन खड़गे के तेवर ने बता दिया कि बीजेपी के लिए खुद को बचाना अब आसान नहीं है। पिछले शीतकालीन सत्र के बाद से अंबेडकर के अपमान पर घिरी बीजेपी अब भी माफी नहीं मांग रही है, लेकिन कांग्रेस भी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है, ये आज फिर साबित हो गया। अब देखना होगा कि बीजेपी कब अपनी गलती मानती है।