भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।शिवम दुबे ने दमदार अर्धशतक टीम के लिए जड़ा। उन्होंने गेंदबाज के तौर पर एक विकेट भी हासिल किया था।इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 159 रन बनाने थे। इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के सिर्फ 4 विकेट गिरे। शिवम दुबे 60 रन और रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले थे।