यूपी की इस सीट पर बिना निर्दलीय होगा लोकसभा चुनाव, केवल दलों के बीच इस बार मुकाबला

मेरठ में लोकसभा चुनाव 2024 का सत्ता संग्राम बिना निर्दलीय होगा। पहले तो कई निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन जांच में निरस्त हो गया। एक निर्दलीय प्रत्याशी मो.अफजल ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।इस तरह इस बार लोकसभा चुनाव में कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं है। एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन वापसी के बाद मैदान में कुल आठ प्रत्याशी रह गए हैं, जिनके बीच 26 अप्रैल को मुकाबला होगा। सोमवार सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय था।सुबह से डीएम कोर्ट स्थित नामांकन कक्ष में निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव बैठे रहे। दोपहर में नामांकन को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी मो.अफजल का पत्र प्राप्त हुआ।वीडियोग्राफी के बीच मो.अफजल के नामांकन वापसी के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया। अब भाजपा, सपा और बसपा समेत पांच पंजीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। अपराह्न तीन बजे के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों या उनके मुख्य चुनाव अभिकर्ता को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए।

कमल, साइकिल, हाथी ही नहीं गन्ना किसान भी है चुनाव चिह्न
नामांकन वापसी के बाद नामांकन कक्ष में सभी शेष आठ प्रत्याशियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी और नामांकन में लगे अधिकारियों ने एक-एक कर सभी को चुनाव चिह्न का नमूना प्राप्त करा दिया। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के नाम कमल का फूल दिया गया। बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी को हाथी, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को साइकिल राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय दल के हिसाब से चुनाव चिह्न दिए गए। सबसे अच्छी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल को सीटी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के आबिद हुसैन को ऑटो-रिक्शा, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेन्द्र पाल उर्फ भूप्पी भाई को गन्ना किसान, मजलूम समाज पार्टी के लियाकत को बल्ला और जय हिन्द नेशनल पार्टी के डा.हिमांशु भटनागर को बांसुरी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।

बुलंदशहर में छह और बागपत में सात प्रत्याशी मैदान में
बुलंदशहर सुरक्षित लोकसभा सीट पर चुनाव में भाजपा, बसपा, कांग्रेस समेत छह उम्मीदवार मैदान में हैं। किसी ने नाम वापस नहीं लिया। वहीं, बागपत लोकसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। अब चुनावी मैदान में सात प्रत्याशियों के बीच सीट को लेकर रण होगा।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का प्रोफाइल
नाम पार्टी उम्र शिक्षा चुनाव चिह्न
अरुण चंद्रप्रकाश गोविल भाजपा 72 बीएससी कमल का फूल
देवव्रत कुमार त्यागी बसपा 49 बीए, एलएलबी हाथी
सुनीता वर्मा सपा 47 10वीं पास साइकिल
अफजाल सबसे अच्छी पार्टी 52 नौवीं पास सीटी
आबिद हुसैन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी 49 मौलवियत फाजिल ऑटो-रिक्शा
भूपेन्द्र पाल उर्फ भूप्पी भाई राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 37 स्नातकोत्तर गन्ना किसान
लियाकत मजलूम समाज पार्टी 53 बीए बल्ला
डा.हिमांशु भटनागर जय हिन्द नेशनल पार्टी 52 इंटरमीडिएट बांसुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *