उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 3 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए।मेरठ से एक और अलीगढ़ से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। अब इस चरण की आठ सीटों पर 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।मेरठ से निर्दलीय प्रत्याशी मो. अफजाल, अलीगढ़ से राष्ट्रीय जनसंचार दल के मुकेश कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र पाल सिंह ने अपने नाम वापस लिए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची प्रारूप 7(क) तैयार कर सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। द्वितीय चरण की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान होगा। वहीं मतगणना चार जून को होगी।
28 मार्च को जारी हुई थी अधिसूचना
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी। द्वितीय चरण के लिए कुल 175 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन कुल 94 नामांकन दाखिल हुआ था। गाजियाबाद में सर्वाधिक 35 प्रत्याशी और बुलंदशहर (अ0जा0) में सबसे कम 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक दूसरे चरण में प्रदेश की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से कुल 175 नामांकन दाखिल किया गया।
दूसरे चरण में यूपी के इन सीटों पर है मतदान
26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है। यूपी के अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में भी वोट डाले जाएंगे।