अयोध्या में श्रीराममंदिर के शुभारंभ से पहले रामलला के सेवकों और पुजारियों के लिए खुशखबरी आई है। श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के पुजारियों व सेवादारों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी गई है।खास बात यह है कि साल में दूसरी बार यह वृद्धि की गई है। इसके पहले मई 2023 में मुख्य पुजारी व चार सहायकों के अलावा चार अन्य सेवादारों का वेतन बढ़ाया गया था।रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि उनका वेतन 25 हजार से बढ़ाकर 32 हजार नौ सौ कर दिया गया है। पिछले अप्रैल में 15 हजार 520 रुपए का भुगतान उन्हें प्राप्त हुआ था। इस तरह छह महीने में दो गुने से ज्यादा वेतन हो गया है। इसी तरह से चार सहायक पुजारियों का वेतन भी 20 हजार से बढ़ाकर 31 हजार 960 कर दिया गया है। इस माह वेतन वृद्धि के साथ भुगतान प्राप्त हो गया है।इससे पहले सहायकों को आठ हजार 940 रुपए का भुगतान दिया जाता था। इसके अलावा कोठारी व भंडारी जिन्हें 15 हजार व दो सेवकों जिन्हें 12 हजार वेतन दिया जाता था, उन सभी का वेतन 24 हजार 440 रुपए कर दिया गया है।राममंदिर के शुभारंभ का अनुष्ठान 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख संभावित है। इस दौरान अयोध्या में पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। हालांकि मंदिर ट्रस्ट की तरफ से साधु संतों को उस दौरान अयोध्या नहीं आने की अपील की है। उनसे कहा गया है कि उस दौरान ठंड भी बहुत ज्यादा रहेगी। ऐसे में थोड़ा गर्मी होने पर अयोध्या आना ठीक रहेगा। इससे भीड़ भाड़ से भी बचा जा सकेगा।