फिल्म अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की है। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहाकि राम मंदिर को लेकर इतना प्रचार-प्रसार किया गया।इसके बावजूद यहां पर पांच-दस हजार ही लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहाकि शुरू में बड़े-बड़े लोगों को बुलाया गया, लेकिन आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया। शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
तब तो लाखों आए थे
सभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहाकि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर इतना सारा प्रचार-प्रसार हुआ। पहले दिन यहां पर पांच लाख लोग पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहाकि बड़े कॉरपोरेट घरानों से लोगों को बुलाया गया था। कलाकारों को बुलाया गया था, लेकिन आम लेागों को नहीं बुलाया गया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहाकि इतने बड़े-बड़े लोगों को बुलाया गया, लेकिन आम लोगों नहीं आमंत्रित किया गया। दूसरे और तीसरे दिन वहां पर केवल तीन लाख लोग ही पहुंचे।
संख्या में लगातार गिरावट
बिहारी बाबू ने आगे कहाकि अयोध्या पहुंचने वालों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। पहले तो लाख-दो लाख आए लेकिन आज की स्थिति तो और भी ज्यादा खराब हो चुकी है। आज पांच, दस, पंद्रह हजार लोग ही राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार टिप्पणियां की गई हैं। विपक्ष ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था।