यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनने की सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की मुराद अब पूरी होने वाली है। शुक्रवार को दारा सिंह चौहान के एमएलसी सीट पर निर्विरोध निर्वाचन के साथ ही विधायक बनने के बाद ओपी राजभर के बेटे ने मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख का ऐलान भी इशारों में कर दिया।ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर के इशारों को समझें तो योगी मंत्रिमंडल का विस्तार 27 जनवरी को होने जा रहा है। इस दौरान ओपी राजभर के साथ ही दारा सिंह चौहान भी मंत्री बनेंगे।
ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने कहा कि आने वाली 27 तारीख को कोई बड़ा धमाका होगा। 27 तारीख को कुछ ऐसा होगा जिसे पूरा देश देखेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या नेताजी उस दिन मंत्री बन सकते हैं। तब उन्होंने कहा कि इस बात का जिक्र मैं नहीं कर सकता लेकिन सुभासपा के लिए 7, 17 और 27 तारीख शुभ होती है और 27 को शुभ होने जा रहा है।
अरविंद राजभर ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर पत्रकार लोग बार बार सवाल करते है और मैं हमेशा जवाब देता हूं। हमको वो डेट भी पता है और विभाग भी पता है कि कब नेताजी (ओपी राजभर) मंत्री बन रहे हैं। अरविंद राजभर ने यह भी दावा किया कि मैंने 15 तारीख को दारा सिंह चौहान को फोन करके बता दिया था कि 16 तारीख को आपके नाम की घोषणा हो जाएगी और 18 तारीख को आपको नामांकन करना है। अब वह भी विधायक बन चुके हैं।
ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा का पिछले साल जुलाई में ही भाजपा से दोबारा गठबंधन हुआ था और वह एनडीए का हिस्सा बन गई थी। गठबंधन में शामिल होने के बाद से ओपी राजभर लगातार अपने मंत्री बनने का ऐलान करते रहे। कभी नवरात्र तो कभी दिवाली बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने की बातें कहते रहे। कुछ दिन पहले कहा कि खरमास के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और वह मंत्री बनेंगे।