लालू यादव को छोड़कर बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के चले जाने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही हैं। शुक्रवार को अचानक या चर्चा तब तेज हो गई जब जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में जाने के लिए ऑलमोस्ट तैयार हैं अमित शाह पर जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी के एक बयान ने इसे और हवा दे दी।भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मसले पर बीजेपी का स्टैंड साफ कर दिया है।
दरअसल बिहार के सियासी गलियारे में कई दिनों से यह बात जोर-जोर से चर्चा में है कि भाजपा और जदयू फिर एक साथ आने वाले हैं। खासकर मकर संक्रांति के दिन नीतीश कुमार जब राबड़ी देवी के आवास पर दही चूड़ा भोज खाने गए तो लालू यादव ने उन्हें टीका नहीं लगाया। नीतीश कुमार भी मात्र 10 मिनट में वहां से लौट गए। उधर जीतन मांझी ने बयान दे दिया कि अगर नीतीश एनडीए में आते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। उपेंद्र कुशवाहा भी कुछ ऐसा ही कहते हुए पाए गए। पशुपति पारस ने तो दावा कर दिया कि जनवरी के अंत तक नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे। कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे।
इसी बीच शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर चले गए। दिल्ली से जीतन राम मांझी ने बयान जारी कर दिया कि नीतीश कुमार एनडीए में आने वाले हैं। इसकी भनक लग जाने पर लालू यादव उन्हें मनाने गए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शुक्रवार को जेडीयू के उलझे हुए नेता और नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले अशोक चौधरी ने भी बड़ा बयान दे दिया। उनकी बात मानें तो अमित शाह ने ऐसा कभी नहीं कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं।