योगी आदित्यनाथ के लिए ओडिशा से आया खास उपहार, रामभक्त से भेंट पाकर खुश हो गए सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ओडिशा से एक खास उपहार आया, जिसे पाकर वे काफी खुश हुए। ओडिशा के कलाकार अरुण कुमार साहू ने गुरुवार को लकड़ी से बनी हनुमान चालीसा और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर भेंट की।अरुण एक कलाकार हैं और खुद को रामभक्त बताते हैं। उन्होंने लकड़ी की हनुमान चालीसा और सीएम योगी की तस्वीर खुद से निर्मित की थी।ओडिशा के रहने वाले अरुण कुमार साहू अपने हाथ से बनाई गई वुडेन आर्ट को लेकर अयोध्या पहुंचे। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े अनिल मिश्र ने बताया कि ओडिशा के रामभक्त अरुण खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास नहीं पहुंच सके थे, इस वजह से उन्होंने बुधवार को ट्रस्ट को ये दोनों वुडेन आर्ट सौंपा था।मिश्र ने बताया कि अरुण ने विनती की थी कि यह उपहार मुख्यमंत्री योगी तक जरूर पहुंचाया जाए। इसके बाद ट्रस्ट ने उनका सहयोग किया और उन्हें बताया था कि गुरुवार को जब मुख्यमंत्री स्वयं अयोध्या आ रहे हैं, ऐसे में उनसे मिलने का निवेदन किया जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री के अयोध्या श्रीरामलला मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट के निवेदन को मुख्यमंत्री ने अरुण की बनाई वुडेन आर्ट को स्वीकार किया और भेंट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आये और श्रीरामलला के दरबार में पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और प्रदेशवासियों के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की। सरकारी विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी रामलला के दरबार में पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्था की जानकारी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *