क्या आप इन दिनों कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो यह महीना आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। अक्टूबर के महीने में तापमान कम होने लगता है जिससे आप दिल्ली के आसपास की कई जगहों का बेहतर तरीके से आनंद ले सकते हैं।इतना ही नहीं, इस बार अक्टूबर के महीने में कई त्योहार और लंबी छुट्टियां हैं, जिनका आप भरपूर फायदा उठा सकते हैं। 24 अक्टूबर को दशहरा है, उससे पहले शनिवार-रविवार की छुट्टी है. मतलब, थोड़े से एडजस्टमेंट के साथ लंबे वीकेंड का मजा। आइए जानते हैं कि इस महीने दिल्ली के आसपास किन जगहों पर घूमने का प्लान बनाया जा सकता है? यकीन मानिए इन जगहों पर जाने के बाद वापस आने की इच्छा नहीं होगी।
उत्तराखंड के हिल स्टेशन की यात्रा करें
उत्तराखंड अपनी खूबसूरत वादियों के लिए पसंदीदा जगह रही है, आप सिर्फ एक रात की यात्रा करके यहां पहुंच सकते हैं। बिनसर दिल्ली से लगभग 400 किमी दूर स्थित है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको आनंद से भर देगी, पहाड़ों और हरियाली का सामंजस्य मन को अद्भुत शांति का अनुभव कराएगा। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो भी यह जगह आपके लिए पैसे वसूल है।
आप औली का भी प्लान बना सकते हैं
बिनसर के अलावा भी उत्तराखंड में कई जगहें हैं जो पर्यटकों की पहली पसंद रही हैं, औली उनमें से एक है। अगर आप साहसिक गतिविधियां करने के शौकीन हैं तो औली आपके लिए सबसे उपयुक्त जगह है। दिल्ली से करीब 320 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ों और हरियाली से घिरी यह जगह न सिर्फ आपको मानसिक शांति देगी बल्कि यहां की खूबसूरती आपके दिल और दिमाग में हमेशा बनी रहेगी।
कुफरी और शिमला
उत्तराखंड के अलावा आप कम बजट में हिमाचल प्रदेश भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। हिमाचल प्रदेश का कुफरी दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह शिमला के भी बहुत करीब है इसलिए आप कम समय में कुफरी और शिमला दोनों का आनंद ले सकते हैं। वैसे तो बर्फबारी देखने के लिए कुफरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इसके लिए आपको दिसंबर तक इंतजार करना होगा।