यूपी में पहले चरण की वोटिंग; पिछली बार के बराबर भी नहीं पहुंच सका मतदान,

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। भीषण गर्मी के बावजूद लोग वोट डालने पहुंचे। दोपहर बाद मतदान ने तेजी पकड़ी।

हालांकि इसके बावजूद मतदान फीसदी पिछली बार के बराबर नहीं पहुंच सका है। 2019 के पहले चरण के दौरान हर सीट पर 63 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हई थी। वहीं, इस बार कुल 57.54 फीसदी मतदान रहा। बस, सहारनपुर में मतदान फीसदी 60 प्रतिशत से अधिक रहा। सबसे कम मतदान रामपुर में हुआ है।

लोकसभा सीटों पर विकास कार्य न होने और जनसमस्याओं से नाराज वोटरों ने सुबह मतदान का बहिष्कार भी किया मगर बाद में स्थानीय प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर मतदान करने के लिए राजी कर लिया। कहीं-कहीं लोग नहीं माने और मतदान का बहिष्कार किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान शिकायत मिलने पर ईवीएम की कुल 50 बैलेट यूनिट, 50 कंट्रोल यूनिट और 152 वीवीपैट बदले गये। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान ईवीएम की सुस्त रफ्तार या खराब होने, वोटरों को मतदान से रोकने, पहचान पत्र देखे बगैर मतदान करने देने जैसी सोशल मीडिया के जरिये कुल 29 शिकायतें मिलीं जिनका संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर टीम भिजवाकर शिकायतों का निस्तारण करवाया गया। उन्होंने दावा किया मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

सपा नेता शेर सिंह राणा पुलिस हिरासत में

शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव मनठ मे सपा नेता शेर सिंह राणा को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप है मतदान केंद्र से 50 गज की दूरी पर जुम्मा व वसंत दोनों भाइयों के घर में सपा का चुनावी बस्ता लगा हुआ था, जिसमें 30-40 ग्रामीण भी मौजूद थे। अज्ञात शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और नियम बताते हुए बस्ता हटाने को कहा, जिस पर थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद सपा नेता शेर सिंह राणा को हिरासत में ले लिया।

सपा सांसद एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर दरोगा ने किया दुर्व्यवहार

मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर एक दरोगा ने उनके कंप्यूटर को खंगाला और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले से खफा सांसद ने कहा कि वे दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत चुनाव आयुक्त, लोकसभा की विशेषाधिकार समिति और पुलिस अधिकारियों से करेंगे। सांसद डॉ. एसटी हसन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पौने दो बजे उनके कार्यालय में एक दरोगा और सिपाही आए। दोनों ने उनके कार्यालय के कंप्यूटर से छेड़छाड़ करना शुरू किया। कर्मचारियों ने टोका तो आरोप लगाते हुए हड़काने लगा कि यहां चुनाव की पर्ची बनाई जा रही है।

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और एसएसपी के बीच बहस

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुरादाबाद के कांठ में बूथ संख्या-237 पर बीजेपी नेता और बूथ एजेंट ने फर्जी वोट डलवाया, प्रशासन के सामने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास हुआ। इसी तरह सपा ने रामपुर लोकसभा सीट के मिलक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फकीरगंज में बूथ संख्या 66 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जबरन सपा समर्थकों से भाजपा को वोट देने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया। इसके अलावा मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या -26 पर भी प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की शिकायत की गई।

मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में अंसार इंटर कॉलेज के बाहर गाड़ी रोकने को लेकर सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और एसएसपी हेमराज मीना के बीच बहस हो गई। पुलिस कर्मियों ने रुचि वीरा की गाड़ी मतदान केंद्र के सामने से हटाने को कहा तो वह गाड़ी से उतर गईं और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगीं। इसी दौरान एसएसपी हेमराज मीना और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी वहां पहुंच गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रुचि वीरा और एसएसपी के बीच बहस होती दिख रही है। इसके अलावा गलशहीद एसओ सौरभ त्यागी और सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के बीच बनातुल कुरैश गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर भी बहस हुई है।

बिजनौर के दो गांवों में मतदान का बहिष्कार

बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर बेला और रामसाहए वाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। बिजनौर के दोनों गांव गंगा के दूसरी ओर हैं। कहना है कि उनके गांव तक अभी तक विकास नहीं पहुंचा है, इसके चलते उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है। गांव में तहसीलदार पहुंचे और लोगों से वोट की अपील की लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।

2019 और इस बार के लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर मतदान प्रतिशत

लोकसभा सीट मतदान प्रतिशत इस बार का मतदान प्रतिशत
वर्ष 2019 शाम पांच बजे तक
सहारनपुर 70.83 63.29
कैराना 67.44 58.68
मुजफ्फरनगर 68.32 54.91
बिजनौर 66.15 54.68
नगीना सु. 63.64 58.05
मुरादाबाद 65.45 57.65
रामपुर 63.17 52.42
पीलीभीत 67.37 60.23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *