शहजादों की जोड़ी कर रही आस्था से खिलवाड़, पीएम मोदी का राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना

अमरोहा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के चुनाव को देश के भविष्य का चुनाव बताया। कहा कि इस चुनाव का एक-एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करेगा।इंडी गठबंधन जहां गांव-देहात को पिछड़ा बनाने में जुटा है तो वहीं भाजपा विकास के नए आयाम गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। बीते दस साल के भाजपा शासन में जो कुछ हुआ वह सिर्फ ट्रेलर है अभी यूपी और देश को और भी आगे ले जाना है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शहजादों की जोड़ी देश की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। दोनों चुनाव में जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जनता उसका पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है। उधर, जनसभा में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा वक्त दुनियाभर में देश का मान बढ़ा है। एक ओर जहां 19-20 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में खाने के लाले हैं तो वहीं देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है।अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा करने शुक्रवार सुबह गजरौला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में यूपी की पहचान पिछड़े प्रदेश की थी लेकिन अब यहां एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट बन रहे हैं। कहा कि किसानों के सम्मान और मान संग भी कोई समझौता नहीं किया गया। गन्ना मूल्य भुगतान से लेकर किसान सम्मान निधि के जरिए उनके जीवन को बदलने का प्रयास किया गया।पुरानी सरकारों ने जहां एससी-एसटी, ओबीसी को धोखा दिया तो वहीं भाजपा चौधरी चरण सिंह, महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबा साहब का सपना पूरा कर रही है। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को समाजिक न्याय दिलाया गया। घर-घर बिजली-पानी और रसोई गैस पहुंचाई गई। हमने हर बेघर को छत दिया। तीसरी बार सरकार में आने पर बचे हुए काम भी पूरे किए जाएंगे।भारत माता की जय बोलने में संकोच करने वाले को संसद में जाने का हक नहीं प्रधानमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत माता की जय बोलने तक में दिक्कत है। क्या ऐसे लोगों को संसद में जाने का हक है। सपा-कांग्रेस पर श्रीराम मंदिर के भव्य आयोजन का निमंत्रण ठुकराने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद के जो पैरोकार कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़ रहे थे वह भी आयोजन में शामिल हुए लेकिन ये लोग उनसे भी गए गुजरे निकले।प्रदेश की कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि आज बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। अपराधियों के भीतर खौफ का माहौल है जबकि जनता चैन की नींद सो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एक बार फिर भाजपा सरकार को सत्ता में लाने की अपील की।मोहम्मद शमी को बताया अपना भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अमरोहा के आम, गंगा किनारे लगने वाले पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले और यहां के ढोलक का जिक्र करते स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अमरोहा के रहने वाले प्रसिद्ध क्रिकेटर मोहम्मद शमी की भी दिल खोलकर प्रशंसा की और उन्हें अपना भाई बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *