न आरक्षण हटाएंगे, न सेक्युलर शब्द और न हटाने देंगे; संविधान बदलने के आरोपों पर भड़के अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के पहले दिन दो टूक कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा की सरकार न तो आरक्षण हटाएगी और न ही संविधान से सेक्युलर शब्द हटाएगी। गुजरात के गांधीनगर सीट पर नामांकन दाखिल करने के बाद ‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ऐसे आरोप लगाकर देशवासियों को गुमराह कर रही है।उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि अगर भाजपा को संविधान बदलना होता तो पिछले 10 सालों से उसके पास बहुमत है, वह दस सालों में ऐसा कभी भी कर सकती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बहुमत का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 हटाने में, नागरिकता संशोधन कानून लाने में, तीन तलाक समाप्त करने में किया है।

संविधान से पंथनिरपेक्ष (सेक्युलर) शब्द हटाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, “सेक्युलर शब्द हटाने की हमें कोई जरूरत नहीं है। इस देश को पंथनिरपेक्ष बनाने का सबसे बड़ा आग्रह बीजेपी का है, इसीलिए हम समान नागरिक संहिता (UCC) ला रहे हैं।” केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “वो (कांग्रेस) देश को शरिया के नाम पर चलाना चाहती है, इसलिए उन्हें सेक्युलर बनने की जरूरत है, हमें नहीं।” शाह ने कहा कि हम तो कह रहे हैं कि इस देश का संविधान धर्म के आधार पर होना चाहिए।

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी भड़ास निकाली और कहा कि जिस तरह से वह कहते फिर रहे हैं कि भाजपा आरक्षण हटा देगी तो ये बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा ना तो आरक्षण हटाएगी और ना ही हटाने देगी। उन्होंने कहा कि बहुमत का इस्तेमाल कर कांग्रेस ने कई गलत फैसले लिए हैं और अगर आगे भी ऐसा करने की सोचेगी तो भाजपा ऐसा करने नहीं देगी।

गृह मंत्री ने NDTV को भी दिए इंटरव्यू में संविधान में संशोधन की सरकार की योजना संबंधी अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें संविधान बदलना होता, तो हम पहले ही कर सकते थे।’’ शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने संसद में उसे प्राप्त बहुमत का कभी दुरुपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास दस साल तक जो बहुमत रहा, हमने उसका दुरुपयोग नहीं किया। कांग्रेस की बहुमत का दुरुपयोग करने की आदत रही है, हमारी नहीं।’’

शाह ने यह भी कहा कि सरकार देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने इस बात को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महिला आरक्षण अधिनियम और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के पास भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

शाह ने कहा, ‘‘मैंने देशभर में यात्रा की है, सभी तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को लाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को गांधी नगर में मेरा रोड शो उन इलाकों से गुजरा, जहां मैं सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के पोस्टर चिपकाता था।’’गृह मंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण भारत प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को सीटों में बदलने के लिए तैयार है।’’ शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बार-बार नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने 90 दिन में नक्सलवाद से लड़ने के लिए बहुत काम किया है। हम भारत से माओवाद को समाप्त कर देंगे।’’ शाह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन में नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *