भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर मोदी की गारंटी के सहारे चुनाव मैदान में हैं। पार्टी प्रत्याशियों को भी मोदी मैजिक की ही आस है। ऐसे में भाजपा अपना पुराना सफल प्रयोग फिर दोहराने जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चरण के मतदान में भाजपा के लिए माहौल बनाते नजर आएंगे। इसकी शुरुआत शुक्रवार को उन्होंने अमरोहा में रैली करके की। यह रैली ठीक उस वक्त हो रही थी, जब पड़ोसी जिले मुरादाबाद-रामपुर सहित यूपी की आठ सीटों पर मतदान हो रहा था। दूसरे चरण के मतदान के दिन भी मोदी बरेली में रोड शो करते नजर आएंगे।
नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने हर चुनाव में बड़े पैमाने पर चुनावी सभाएं की हैं। इसके अलावा मतदान के दिन कहीं न कहीं चुनावी रैली करना भी पीएम के प्रयोगों में शामिल है। यह प्रयोग वे इस लोकसभा चुनाव में भी दोहरा रहे हैं। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि पीएम मोदी की इन सभाओं का लाभ चुनाव वाले क्षेत्रों के अलावा मतदान वाले इलाकों में भी होता है। अमरोहा की सभा के बाद अब प्रधानमंत्री 25 को आगरा में चुनावी रैली करने वाले हैं। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। उस दिन जब पड़ोसी जिलों में मतदान होना होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी का बरेली में रोड शो प्रस्तावित है। पीएम के आगे के कार्यक्रम भी इसी को ध्यान में रखते हुए तय किए जा रहे हैं।