वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वीआईपी ट्रेन कही जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस बुधवार को इटावा में हादसे का शिकार होते-होते बच गई। साम्हो और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन रेड सिग्नल पार कर आगे बढ़ गई।केबिनमैन और गार्ड ने वॉकी-टॉकी से एक तरफ चालक तो दूसरी तरफ कंट्रोल को इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया। एक तरफ ड्राइवर ने ब्रेक मारकर ट्रेन को रोका तो दूसरी तरफ सतर्कता बरतते हुए ओएचई काटकर बिजली सप्लाई ठप कर दी गई। इस दौरान ढाई घंटे तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही। दूसरा ड्राइवर और गार्ड को बुलाकर गाड़ी आगे के लिए रवाना की गई।बताया जाता है कि शिवगंगा एक्सप्रेस साम्हो व भरथना के बीच सुबह 7:15 बजे गुजर रही थी। घना कोहरा के कारण चालक ने रेड नहीं देखा और गाड़ी उससे आगे बढ़ गई। केबिनमैन और गार्ड को पता चल गया कि गाड़ी रेड सिग्नल को पार कर गई है। वॉकी-टॉकी से ड्राइवर और कंट्रोल रूम तक इसकी सूचना पहुंच गई।जानकारी मिलने पर भरथना स्टेशन मास्टर ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन कटवा दी। इसके बाद भरथना स्टेशन पर सुबह 7:20 बजे ट्रेन रुक गई। यहां पर ड्राइवर और गार्ड को बदला गया।दूसरे ड्राइवर और गार्ड के आने के बाद सुबह 9:34 बजे ट्रेन रवाना हो सकी। हादसा टलने पर रेलवे अफसरों ने राहत की सांस ली। इस दौरान दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग की अप लाइन आधे घंटे तक ठप रही। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह के मुताबिक जांच कराई जा रही है कि किन कारणों से ट्रेन ने रेड सिग्नल को पार किया।