सर्दी का महीना आ गया है. इस दौरान भी ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. खासकर दिसंबर के महीने में घूमने का अपना अलग ही आनंद होता है, जहां ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगती है।कुछ स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है. कई लोग इस महीने क्रिसमस या नए साल के लिए यात्रा करने की योजना बनाते हैं। यहां हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां दिसंबर के महीने में लोगों की काफी भीड़ होती है।
दिसंबर के महीने में कहां घूमने जाएं
शिमला- ‘पहाड़ों की रानी’ शिमला एक ऐसी जगह है जहां लोग हरी-भरी हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए आते हैं। लोगों को यहां का ठंडा और प्रदूषण मुक्त वातावरण पसंद है। दिसंबर के महीने में यहां बर्फबारी होती है. आप दोस्तों के साथ इस जगह पर जा सकते हैं।
कसोल – यात्रियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक कसोल, हिमाचल प्रदेश की यह खूबसूरत जगह पार्वती नदी के तट पर स्थित है और हिमालय से घिरी हुई है। इस शहर में करने और देखने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं। यहां करने के लिए कई साहसिक गतिविधियां भी हैं, जो यात्रा को अद्भुत बना सकती हैं।
मनाली- हिमाचल प्रदेश में एक और डेस्टिनेशन है, जिसे आपको दिसंबर के महीने में जरूर देखना चाहिए। इस शांत हिल स्टेशन की सुंदरता को दशकों से पसंद किया जाता रहा है। यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगह है. दिसंबर के महीने में लोग यहां घूमने आते हैं।
डलहौजी- डलहौजी भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, जो पर्यटकों को बेहद पसंद आता है. देवदार के जंगलों से ढकी बर्फ की परतें शानदार दिखती हैं। दिसंबर में यहां बहुत से लोग घूमने आते हैं।
बिनसर- यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो मनमोहक नंदा देवी, त्रिशूल और पचाचूली चोटियों से घिरा हुआ है। जीरो पॉइंट से नंदा देवी और केदारनाथ जैसी हिमालय की चोटियों का मनमोहक दृश्य बिनसर के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है। आप दिसंबर के महीने में दोस्तों के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।