दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. AQI लेवल रेड जोन में पहुंच गया है. प्रदूषित हवा के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लोग इस दमघोंटू हवा से दूर जाना चाहते हैं. अगर आप भी कुछ दिनों के लिए चैन की सांस लेना चाहते हैं और ताजी हवा में सांस लेना चाहते हैं तो यहां बताई गई जगहों पर जा सकते हैं। इन जगहों पर प्रदूषण न के बराबर होता है.
भारत में इन जगहों पर है सबसे कम प्रदूषण
.गंगटोक
गंगटोक सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर है। यह प्रकृति और बादलों से घिरी हुई जगह है, जो आने वाले हर पर्यटक को तरोताजा कर सकती है। गंगटोक में घूमने लायक कई जगहें हैं। प्रदूषण से बचने और यहां की खूबसूरती देखने के लिए आप गंगटोक आ सकते हैं।
कोल्लम
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से करीब 80 किलोमीटर दूर कोल्लम शहर बेहद खूबसूरत है। कोल्लम में कई जगहें हैं जो देखने लायक हैं। अगर आप बोरिंग जिंदगी से कुछ समय के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो कोल्लम आपके लिए परफेक्ट जगह है।
मदुरै
यह भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। तमिलनाडु की सांस्कृतिक राजधानी मदुरै, भारत के सबसे पुराने और पवित्र शहरों में से एक है। इसे ‘लोटस सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।
मल्लापुरम
प्राकृतिक सुंदरता से घिरा यह खूबसूरत जिला घूमने के लिए बहुत अच्छा डेस्टिनेशन है। अपने घूमने के स्थानों की सूची में केरल के मलप्पुरम को अवश्य शामिल करें।