पहले तोड़ी पार्टी और अब खिसका ली जमीन, बारामती में जीरो हुआ शरद पवार गुट; अजित पवार की बड़ी जीत

राठा छत्रप शरद पवार शायद अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पहले उनके भतीजे अजित पवार ने पार्टी में सेंध लगा दी और जुलाई में कई विधायकों को लेकर डिप्टी सीएम बन बैठे। अब उन्होंने चुनावी मैदान में भी शरद पवार को पहला झटका दिया है।

इसमें भी सबसे अहम यह है कि पवार फैमिली के गढ़ कहे जाने वाले बारामती में अजित पवार गुट को बड़ी सफलता मिली है। बारामती तालुका की 32 में से 30 ग्राम पंचायतों पर अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट ने कब्जा जमा लिया है। यही नहीं बाकी 2 सीटें भी भाजपा के हिस्से आई हैं

रविवार को महाराष्ट्र में 2,359 ग्राम पंचायतों और 130 सरपंच के पदों पर चुनाव हुए थे। इनमें से 1300 से ज्यादा पदों पर भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के एनसीपी गुट ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट को 1000 से भी कम सीटों पर संतोष करना पड़ा है। महाराष्ट्र में ग्राम पंचायतों और सरपंच के चुनाव पार्टी के सिंबल पर नहीं होते, लेकिन पार्टियां उम्मीदवारों को अपना समर्थन जरूर देती हैं। ऐसे में बारामती में अजित पवार गुट की बड़ी जीत उनके चाचा शरद पवार के लिए बड़ा झटका है।

बारामती लोकसभा सीट का एनसीपी की राजनीति में कितना अहम रोल है, इसे ऐसे समझ सकते हैं कि 1996 से 2004 तक लगातार शरद पवार यहां से सांसद रहे। उसके बाद से ही लगातार उनकी बेटी सुप्रिया सुले यहां से सांसद हैं। ऐसे में ग्राम पंचायतों के चुनाव में बारामती से शरद पवार गुट की हार उनकी जमीन खिसकने के संकेत के तौर पर भी देखी जा रही है। अजित पवार का साथ आना भाजपा के लिए भी बड़ी सफलता है। उसका यहां खाता खुल गया है। इसके अलावा पहली बार बारामती में उसका सरपंच भी चुना गया है।

चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा का दावा है कि उसने 2,359 में से करीब 1000 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। दूसरे नंबर अजित पवार गुट की एनसीपी रही है और तीसरे पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना। हालांकि जीत के दावे भी अलग-अलग दिख रहे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने ज्यादा सीटें हासिल की हैं। चर्चा यह भी है कि बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले के मुकाबले अजित पवार गुट ही उम्मीदवार उतार सकता है। ऐसा हुआ तो यह सुप्रिया सुले के लिए खतरे की घंटी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *