मोहम्मद शमी को अभी इस साल के विश्व कप में दो ही मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन इस दौरान उन्होंने जिस तरह की घातक गेंदबाजी की, उसके बाद अब ये पक्का लग रहा है कि आने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन में भी वे खेलते हुए नजर आएंगे।अगर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें कुछ और मौके दिए तो फिर वे एक कीर्तिमान को भी तोड़ देंगे, जो वनडे विश्व कप का ही है। हालांकि ये आसान नहीं होने वाला। तो चलिए जरा उस कीर्तिमान पर एक नजर डालते हैं।
वनडे विश्व कप में ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट तो ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम हैं। उन्होंने कुल 71 विकेट चटकाए हैं, फिलहाल तो उनके इस कीर्तिमान के बराबर भी कोई जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है, तोड़ने की बात तो दूर की है। लेकिन बात अगर भारतीय गेंदबाजों की करें तो यहां पर जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का नाम आता है। जहीर खान ने वनडे विश्व कप के 23 मुकाबले खेलकर 44 विकेट चटकाए थे, वहीं जवागल श्रीनाथ ने 33 मैच खेलकर 44 विकेट लिए थे। लेकिन मोहम्मद शमी की बात की कुछ और है। उन्होंने अभी तक 13 ही मुकाबले खेले हैं और 40 विकेट पूरे हो चुके हैं।
मोहम्मद शमी हो सकते हैं भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यदा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी ने साल 2015 में वनडे विश्व कप में पहला मैच खेला था, इसके बाद वे साल 2019 के विश्वकप में भी खेलते हुए नजर आए। अब 2023 में खेल रहे हैं, यानी ये उनका तीसरा वनडे विश्वकप है। खास बात ये है कि शमी को पहले चार मैच खेलने का मौका नहीं मिला, यानी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं दिया गया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वे पहला मैच खेलने के लिए उतरे। इसमें उन्हें पांच विकेट मिले, यानी एक तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड की कमर ही तोड़कर रख दी। इसके बाद बारी इंग्लैंड की थी। इस बार उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए और भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। दो मैचों में ही वे नौ विकेट लेने का काम कर चुके हैं। अब अगर वे बचे हुए मैचों में चार से पांच विकेट और ले लेते हैं तो जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ते हुए भी नजर आ सकते हैं।