उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को लखनऊ के लोक भवन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की चार दिन पहले रिलीज हिन्दी फिल्म तेजस देखी।वायुसेना की एक महिला पायलट को केंद्र में रखकर बनाई गई कंगना की तेजस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें सीएम योगी के साथ यूपी के काफी मंत्री शामिल हुए। स्क्रीनिंग के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि सैनिकों का बलिदान देखकर सीएम योगी की आंखों से आंसू छलक गए। योगी सरकार ने तेजस को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है- आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए तेजस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जो एक सैनिक/ शहीद के जीवन पर बनी है। जैसा कि आप पहली फोटो में देख सकते हैं कि महाराज जी तेजस फिल्म के आखिरी डायलॉग- एक सोल्जर क्या चाहता है- में अपने आंसू नहीं रोक सके। महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गये की उनकी आंखें छलक आई। धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गये।”
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दर्शकों को तेजस फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है। सोमवार को कुछ शो एक भी टिकट नहीं बिकने की वजह से कैंसिल करने पड़े। लगभग 60 करोड़ खर्च करके बनाई गई तेजस फिल्म की चार दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई 5 करोड़ के आसपास अटकी है। रिव्यू में फिल्म पिछड़ने के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी करके कोविड से हिन्दी फिल्म जगत को हुए नुकसान का हवाला देते हुए लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की थी। लेकिन उसका कोई असर बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिख रहा है।