रणबीर कपूर-आलिया भट्ट क्यों नहीं दिखा रहे राहा का चेहरा?

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर संग शादी की।इसके बाद 6 नवंबर को आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर अभी तक रणबीर-आलिया ने बेटी राहा की तस्वीर शेयर नहीं की है। ऐसे में फैन्स राहा की एक झलक के लिए बेताब हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि कब वो राहा की तस्वीर शेयर करेंगी।

सोशल मीडिया पर कब दिखेगी राहा की झलक?
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 में आलिया भट्ट ने उस सवाल का भी जवाब दिया जब उनसे पूछा गया कि फैन्स उनकी बेटी राहा की झलक के लिए बेताब हैं। आलिया कहती हैं,’मैं इसको ऐसे नहीं दिखाना चाहती हूं कि कोई सोचे कि मैं अपनी बेटी का चेहरा छुपा रही हूं। मुझे उस पर गर्व है… मुझे उस पर बहुत ज्यादा गर्व है। लेकिन शुरुआत में हमने ये फैसला किया क्योंकि हम नए पेरेंट्स थे, वो एक साल की भी नहीं है।’

जब रणबीर-आलिया बतौर पैरेंट्स होंगे तैयार
आलिया आगे कहती हैं, ‘उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो..हमें नहीं लगता है कि अभी उसे पैपराजी की जरूरत है। वो अब भी बहुत छोटी है और ऐसा नहीं कि हम किसी को उसका चेहरा देखने ही नहीं देते हैं। लेकिन हम जब उस पेरेंटिग में आ जाएंगे कि उसकी झलक दिखाई जा सकती है। जो अभी हो सकता है, या बहुत जल्दी हो सकता है या फिर कभी भी…, हम जब भी तैयार होंगे, हम जरूर ये करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *