अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद पूरा देश राममय हो गया है। इस पावन मौके पर अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक दीपोत्सव मनाया जा रहा है। देशभर में लोग घरों, अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दीये जला रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीएम आवास पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया। उन्होंने रामलला की तस्वीर के आगे दीया भी जलाया।अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश दीपावली मना रहा है। हर ओर लोग दीये प्रज्जवलित कर रहे हैं, पटाखे फोड़कर भगवान राम के अयोध्या आगमन का उत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीएम आवास पर दीपोत्सव मनाया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम आवास की तस्वीरें शेयर की।
अयोध्या से जनकपुर तक मनाया जा रहा दीपोत्सव
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर ही नहीं विदेश तक दीपोत्सव मनाया जा रहा है। अयोध्या के सरयू तट से लेकर नेपाल के जनकपुर तक दीपोत्सव मनाया जा रहा है। जनकपुर को सीता माता की जन्मभूमि माना जाता है। यहां भी राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर लोगों ने दीये जलाए और खुशी में रामभजन गाए।
पीएम मोदी ने दीये जलाने का किया था अनुरोध
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने लोगों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर घर पर दीये जलाने और दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया था। पीएम ने सभी मंत्रियों से यह आग्रह भी किया था कि वे इस दिन किसी गरीब को भोजन कराए। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी सरकारी आवास पर दीया जलाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सम्मान में दीपोत्सव मनाया।