इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच के बाद रमीज राजा ने अपनी टीम की जमकर क्लास लगाई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच खेला गया था, इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की।इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखा है। 1992 से भारत अब तक पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में 8 बार हरा चुका है। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ इस निराशाजनक परफॉर्मेंस देखने के बाद रमीज राजा भड़क गए और उन्होंने कह दिया कि अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम लड़ो तो।रमीज राजा ने ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, ‘इससे पाकिस्तान को चोट पहुंचेगी क्योंकि टीम यहां लड़ भी नहीं पाई। जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो जाहिर तौर पर यह ऐसा माहौल होता है जहां 99 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक और भीड़ होती है, आप जाहिर तौर पर अभिभूत होते हैं। मैं यह सब समझता हूं। लेकिन बाबर आजम ने चार या पांच सालों तक इस टीम का नेतृत्व किया है, इसलिए आपको इस अवसर पर खरा उतरना होगा। यदि आप जीत नहीं सकते, तो कम से कम लड़ो तो। पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था।’रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान की टीम इस समय भारत के शानदार रिकॉर्ड के भार तले दबी हुई है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर पाकिस्तान टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही तो वह इस रिकॉर्ड को बदल सकती है।पीसीबी के पूर्व मुख्या ने आगे कहा ‘यह रिएलिटी है और पाकिस्तान को इसके बारे में कुछ करना होगा। वह भारत के खिलाफ खुदको ‘चोकर्स’ नहीं कहलाना चाहेंगे क्योंकि यह कोई अच्छा टैग नहीं है। यह एक मेंटल ब्लॉक है और यह अभी भी बंद है। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी उपस्थिति बनाए रखने का श्रेय भारत को जाता है, यह भारत के लिए भी आसान मैच नहीं था क्योंकि इसमें भावनाएं शामिल हैं, उम्मीदें शामिल थी। तो फिर आपको जीतना ही होगा क्योंकि यह इतने सालों से हो रहा है कि इससे आप पर थोड़ा अतिरिक्त दबाव आ सकता है। लेकिन उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला है।’