मध्य प्रदेश के बाद बीजेपी राजस्थान में कई सांसदों पर दांव लगा सकती है। चर्चा है कि आधा दर्जन सांसदों को विधासनभा चुनाव की तैयारी करने के लिए कह दिया गया है। चर्चा है कि भाजपा तीनों केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्रसिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल व कैलाश चौधरी में किसी एक या दो को उतार सकती है।भागीरथ चौधरी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, सुखबीर सिंह जैसे सांसदों को भी टिकट दे सकती है। किरोड़ी लाल को पूर्वी राजस्थान में सियासी समीकरण साधने के लिए चुनाव लड़वाया जा रहा है। जबकि दीया कुमार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा। जेपी नड्डा और अमित शाह आज शाम जयपुर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि लिस्ट से पहले पार्टी नेताओं संग गहन मंथन करेंगे। माना यह भी जार है कि बीजेपी 30 विधायकों का टिकट काट सकती है। ये सभी विधायक वसुंधरा राजे समर्थक माने जाते हैं।
एमपी वाला फार्मूला दिला पाएगा जीत
बीजेपी ने मध्यप्रदेश में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल 7 सांसदों को टिकट दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी एमपी वाला फार्मूला भी राजस्थान में अपनाने जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किरोड़ी लाल फिलहाल राज्यसभा सांसद है। ऐसे में विधानसभा चुनाव का टिकट देकर सियासी समीकरण साधा जाएगा। किरोड़ी लाल को गहलोत के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल या पंचायती राज मंत्री रमेश मीना के खिलाफ टिकट मिल सकता है। हालांकि, लिस्ट जारी होने के बादी ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। बीजेपी किरोड़ी लाल के जरिए दौसा, सवाई माधोपुर और करौली जिले में खोया हुा जनाधार हासिल करना चाहती है। बता दें विधानसभा चुनाव 2018 में पूर्वी राजस्थान से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था। कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी। लेकिन राजनीति विश्लेषक इस बार कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला मान रहे है।
वसुंधरा समर्थक विधायकों के कटेंगे टिकट
बीजेपी ने 30 से 35 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की तैयारी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी विधायक वसुंधरा राजे समर्थक माने जाते हैं। पार्टी 10 हजार से अधिक वोटों से जीतने वालों को टिकट में प्राथमिकता पर रखने का निर्णय लेकर छंटनी करेगी। हालांकि, कुछ को रियायत रहेगी। महिला विधायकों के लिए अलग दृष्टिकोण रखा जा रहा है। जयपुर के टिकटों को लेकर अलग से फैसला रहेगा। मौजूदा विधायक से लेकर हारी सीटों तक मंथन चल रहा है।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को एक दिन के प्रवास पर जयपुर आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों नेता प्रवास के दौरान विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। दोनों चुनाव से संबंधित विषयों पर प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। दिनभर मैराथन बैठकें होंगी। दोनों बड़े नेता विधानसभा चुनाव का रोडमैप और चुनावी फॉर्मूला देकर जाएंगे। इसके बाद पार्टी उसी लाइन पर वर्किंग करेगी।