कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मटन पार्टी में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा कुक बनेंगी। दरअसल, चुनावी सरगर्मी के बीच प्रचार के लिए बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लालू यादव के नेता और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मटन भात खिलाया।ये दूसरा मौका था, जब राहुल गांधी ने लालू परिवार के सदस्यों के साथ मटन खाया हो। तेजस्वी की इस मटन पार्टी में राहुल के अलावा लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती, राज्यसभा सदस्य संजय यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हुए। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
टेबल टॉक में हुई सियासत पर चर्चा
मटन पार्टी के बीच हुई टेबल टॉक में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती ने सियासत से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी की सरकार और उनके कार्यकाल पर इन्होंने सवाल खड़ा किया। साथ ही पाटलीपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने दावा किया कि मोदी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है। राहुल गांधी की मेहमाननवाजी के लिए तेजस्वी ने मटन भोज का आयोजन किया तो वहां मौजूद सभी ने बड़े चाव से मटन-भात और बाटी का मजा लिया।वीडियो में सुना जा सकता है कि सभी सियासी मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। राहुल गांधी जब ये पूछते हैं कि बिहार में क्या होगा, तो तेजस्वी यादव ने जवाब दिया कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि परिणाम चौंकाने वाले होंगे। इसी बीच मीसा भारती ने तो विपक्षी दलों के सरकार बनने के बाद का प्लान सुझा दिया। वे कहती हैं- सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म कीजिएगा।
अब राहुल गांधी देंगे अगली मटन पार्टी
डाइनिंग टेबल पर सियासी चर्चा के बीच मछली और मटन का जिक्र होता है, तभी राहुल गांधी खुद ही इस बात को कबूल करते हैं कि उन्होंने लालू जी के घर दो बार मटन खाया है। वाकई मटन टेस्टी है। इतने में तेजस्वी यादव ये कहते हैं कि राहुल जी दूसरी बार हमारे साथ मटन खा रहे हैं। जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि अब हम खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) आप लोगों को मटन बनाकर खिलाना चाहती है।राहुल गांधी ने मीसा भारती की तरफ देखते हुए कहा कि मेरी बहन भी आपके लिए मटन पकाना चाहती है। ये सुनकर मीसा हंसती है, और राहुल कहते हैं कि अब मेरी और मेरी बहन की बारी है कि हम मटन पार्टी के लिए सभी को आमंत्रित करें। नाउ इट्स माई टर्न (अब मेरी बारी है)।