लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आ रहे हैं. शुरूआती रुझानों में एग्जिट पोल से विपरीत परिणाम आते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 10 साल बाद 100 के पार सीटें जीतती हुई दिख रही है.
अभी तक के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी 240 और एनडीए 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस 101 और I.N.D.I.A गठबंधन 233 सीटों पर आगे चल रहा है. इस बीच सुब्रमण्यम स्वामी के बयान की चर्चा हो रही है।
क्या कहा था स्वामी ने?
सुब्रमण्यम स्वामी ने एग्जिट पोल के बाद कहा था कि बीजेपी की 230 सीट के आसपास आएगी और भाजपा से मोदी की जगह कोई और पीएम बनेगा। अब तक के रुझानों को देखें तो बीजेपी को अकेले दं पर बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।
मोदी सरकार के 6 मंत्री पिछड़े
लोकसभा चुनाव के नतीजों में मोदी सरकार के 6 मंत्री पीछे चल रहे हैं। बता दें कि स्मृति ईरानी, नारायण राणे, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय तथा गिरिराज सिंह सहित मोदी सरकार के 6 मंत्री पीछे चल रहे हैं। अब तक के रुझानों में एनडीए 290 सीटों पर आगे है, वहीं इंडिया गठबंधन का कुल आंकड़ा 233 तक पहुंच चुका है।