केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश, पीएम मोदी और LG भी शामिल: AAP

म आदमी पार्टी ने तिहार जेल प्रशासन और ईडी पर कई आरोप लगाए हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस में आप नेत्री आतिशि ने न्यायिक हिरासत में जेल में बंद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।अतिशि ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि जेल में बंद किसी व्यक्ति को दवाई लेने से रोका जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि किस कानूनी प्रावधान के तहत तिहार जेल प्रशासन ईडी को अरविंद केजरीवाल से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया करवा रही है। अतिशी का कहना है कि अगर तिहार जेल प्रशासन को केजरीवाल से जुड़ी कोई जानकारी देनी भी है तो वह कोर्ट को दे सकती है। उन्होंने केजरीवाल की दवाईयों को रोकने को साजिश करार किया दिया है। कहा कि इस षड्यंत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने ईडी को तो शामिल कर ही रखा है साथ ही दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और उनके माध्यम से तिहार जेल प्रशासन को भी शामिल कर रखा है।

अतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है कि जब अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन के लिए आवेदन दिया तो क्यों केंद्र सरकार, ईडी और तिहार प्रशासन उसका विरोध कर रही थी। कहा कि ऐसी बातें सुनने में आती थी भारत की आजादी से पहले। ऐसी ही प्रड़ातना से तंग होकर भगत सिंह ने जेल में अनशन की थी। भारत की आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी वही कर रहे हैं जो अंग्रेज किया करते थे। वे जेल में बंद अपने विरोधियों को न खाना पहुंचाने दे रहे और न दवाइयां।

अतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नवरात्रों में अंडे नहीं खाते हैं। यह गलत सूचना कोर्ट को दी गई है कि 11 अप्रैल को उनको अंडे दिए गए हैं। ये भारतीय जनता पार्टी के झूठ का पुलिंदा है कि एक बीमार आदमी के खानपान और दवाइयों पर घटिया राजनीति कर रहे हैं। मुझे इस बात को देखकर विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई वोट के लिए कितना गिर सकता है। वो जितना गिरेंगे, जितना हमला करेंगे दिल्ली के लोग अाम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल को उतने ही वोट से जिताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *