पीएम मतलब बड़ा भाई, कांग्रेसी सीएम रेवंत रेड्डी ने कही बड़ी बात; तेलंगान के विकास के लिए मोदी से मदद भी मांगी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को पीएम मोदी बड़ा भाई कहते हुए प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से मदद मांगी। इतना ही नहीं, वह अदीलाबाद भी गए, जहां पर प्रधानमंत्री मोदी कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे।बता दें कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पीएम मोदी के मीटिंग से दूर रहना ही पसंद करते थे। इसके विपरीत रेवंत रेड्डी ने अलग अंदाज दिखाया है।

हिंदी में संबोधन
तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी को हिंदी में संबोधित किया। उन्होंने कहाकि हमारे हिसाब से प्रधानमंत्री मतलब बड़े भाई। केवल उनकी मदद से ही मुख्यमंत्री अपने प्रदेश को आगे ले जा सकते हैं। रेवंत ने कहाकि मेरी प्रधानमंत्री से प्रार्थना है कि अगर तेलंगाना को आगे बढ़ना है। अगर इसे गुजरात की तरह आगे जाना है तो हमें आपकी मदद चाहिए होगी। उन्होंने कहाकि आपके 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत को पांच मेट्रोपॉलिटन शहर चाहिए। हैदराबाद इसमें योगदान देना चाहता है। रेवंत रेड्डी ने कहाकि हमें मेट्रो रेल में सपोर्ट कीजिए। जिस तरह आपने साबरमती रिवर फ्रंट को विकसित किया, उसी तरह हम मूसी नदी को रीजनरेट करना चाहते हैं।
नहीं चाहते केंद्र से पंगा
गौरतलब है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का यह पहला तेलंगाना दौरा था। रेड्डी की बातों से संकेत मिला है कि भले ही प्रदेश में कांग्रेस का शासन है, वह केंद्र सरकार से पंगा नहीं लेना चाहते हैं। इससे पहले, मोदी, जो तेलंगाना के आदिलाबाद और संगारेड्डी जिलों के दो दिवसीय दौरे पर हैं, ने पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट (यूनिट -2) तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा अंबारी-आदिलाबाद-पिंपलखुटी विद्युतीकरण प्रोजेक्ट और 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे, राजमार्ग और बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों का भारी मतदान राज्य में भाजपा की बढ़ती ताकत का प्रमाण है। उन्होंने कहा, आज शुरू की गई विभिन्न परियोजनाएं तेलंगाना और उसके लोगों का विकास सुनिश्चित करेंगी।
मंच भी साझा किया
यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक समारोह में राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सहित अन्य लोग शामिल हुए। लंबे समय बाद तेलंगाना के किसी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की और आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मंच साझा किया। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अतीत में कई मौकों पर राज्य में प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रमों से दूरी बनाई थी। यहां कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अन्य परियोजनाओं के अलावा पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट (इकाई-2) क्षमता वाली तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *